बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद की अध्यक्षता में आज मंथन सभागार में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में दयानंद ने कहा कि खेल प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ी खेल विधाओं की बारीकियों से जागरूक होंगे। प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने में सहायक होंगे। शिविर से जिले में खेल का वातावरण बनेगा और नये खिलाड़ियों का रूझान खेल के प्रति बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 30 मई तक किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले ही पूरी कर ली जाएं। शिविर में खिलाड़ियों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने अत्यधिक गर्म मौसम को देखते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुये सभी खेलों के लिये सुबह और शाम को ही प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएं।
कलेक्टर ने मैदानों में खिलाड़ियों के लिये पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण शिविर में बॉक्सिंग, कबड्डी, बास्केटबाल, हॉकी, फुटबाल, वॉलीबाल, तीरंदाजी, तैराकी, कराटे, जूडो, सॉफ्टबॉल, खो-खो, हैण्डबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों को शामिल किया जाएगा। जिलों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खेलों को संभाग स्तर पर भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी एस उइके एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।