
बिलासपुर। पुलिस की छापामार कार्रवाई में एक बार फिर करोड़ों की सट्टा पट्टी का बड़ा ख़ुलासा हुआ। इस कार्रवाई में बिलासपुर के तीन नामी खाईवाल सहित सात आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि सरकंडा थाना क्षेत्र के कल्याण बाग में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अंकों के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा कल्याण बाग के बताये घर पर जब रेड की किया गया तो सारे आरोपी पकड़े गये।
जिसमें आरोपी किशन बजाज, बब्बू उर्फ़ मुरली लोकवानी, संजय कुमार कृष्णानी, शिवकुमार साहू, विक्की उर्फ नारायणदास नागवानी, आकाश शर्मा एवं विजय बजाज नामक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया इन आरोपियों के पास से करोड़ों की सट्टा पट्टी बरामद की गयी इन सबके पास से नगदी रकम 9 लाख 43 हज़ार 8 सौ रूपये मौके पर जब्त किया गया साथ ही 24 नग मोबाइल व एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, केलकुलेटर एवं करीब एक करोड़ रुपए की सट्टापट्टी ज़ब्त की गयी।बता दें कि आरोपी किशन बजाज एवं उसके पुत्र राजा बजाज एवं विक्की बजाज तथा बब्बू उर्फ मुरली लोकवानी के द्वारा लगातार सट्टा खिलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार इन के अन्य साथियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें उनके साथियों द्वारा इनके द्वारा पैसे देकर सट्टा खिलवाना बताया गया इस के मदद्देनजर अब पुलिस इन आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर रही है साथ ही आरोपियों के बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी हासिल कर इनके सभी खातों का फ्रिज करवाने की कार्यवाही भी जारी है।
पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख द्वारा सट्टा के अपराध से जुड़े प्रत्येक अपराधियों के ऊपर कड़ी निगरानी थी इसी दौरान जानकारी मिली कि शहर के अधिकांश खाईवाल शहर से बाहर रहकर सट्टा पट्टी संचालित करते हैं तब पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सटोरियों के पूर्व की अपराधिक रिकॉर्ड का अवलोकन कर बजाज पिता पुत्रों के संबंध में सूचना देने वाले को 10 हज़ार का इनाम प्रदान किए जाने की घोषणा जारी की, जिसके बाद इन सब के नासिक में होने की जानकारी मिलने पर वहां से इन्हें गिरफ़्तार कर बिलासपुर लाया जा रहा है इसके पश्चात उनपर आगे की कार्रवाई की जायेगी।