
रायपुर। विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा के मेनिफेस्टो में राज्य के मान्यता प्राप्त संगठनों और शासन के मद से वेतन पाने वाले सभी संस्थाओं के संगठनों को जो वादा किया गया था वह अबतक पूरा नहीं किया गया. इसके विरोध में इन सभी संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 15 मई को तहसील मुख्यालय रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही इससे पूर्व 12 जून को एकदिवसीय हड़ताल भी किया जायेगा.यह निर्णय आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक मे लिया गया.
बैठक मे सर्वसम्मति से तय किया गया की आगामी 9 मई को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. जिसमें भाजपा के 2013 के चुनावी घोषणा पत्र संकल्प पत्र के अनुसार समस्त कर्मचारी, अधिकारी को पूर्ण सेवाकाल मे चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान के साथ, समस्त संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग सरकार के समक्ष रखी जायेगी. इसके अलावा सातवें वेतनमान का एरियर्स साथ गृहभाड़ा भत्ता सहित समस्त भत्तों को 1 जुलाई 2016 से पुनर्रक्षित करने व सातवें वेतनमान का लाभ प्रदेश के समस्त निगम मंडल के कर्मचारियों एंव पेंशनरो को प्रदान करने एवम् केन्द्रीय कर्मचारियों के समान राज्य के समस्त कर्मचारियों को पेंशन मंहगाई भत्ता देने की मांगों को लेकर राज्य भर के अधिकारी कर्मचारी 15 मई को सभी तहसील, ज़िला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगे.
इस बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि राज्य के मान्यता प्राप्त संगठनों और शासन के मद से वेतन पाने वाले सभी संस्थाओं के कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर भाजपा के विधानसभा चुनाव 2013 के घोषणा पत्र मे किये गये वादों को पूरा कराने राज्य भर के कर्मचारियों अधिकारियों का 15 मई को जिला, तहसील मुख्यालय मे प्रदर्शन होगा और 12 जून को एक दिवसीय हड़ताल की जायेगी इसके बावजूद यदि शासन स्तर से कोई सकारात्मक पहल नही होती तो जुलाई मे अनिश्चित क़ालीन हड़ताल की जायेगी.
रेंजर एसोसिएशन हाल फारेस्ट कालोनी पंडरी रायपुर के कार्यालय में आयोजित फेडरेशन की बैठक मे छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के उप-अभियंता पैत्रिस डूंगडूंग को जिन्हें नक्सलियों ने 28 अप्रेल को कार्य संपादन के दौरान अपह्रत कर लिया था उन्हें सकुशल रिहा करने की अपील भी की गई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुभाष मिश्र, शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रिछारिया, वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष सतीश कुमार मिश्रा , प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष ओ पी शर्मा, स्वास्थ्य एंव बहुउदेशीय संघ के प्रांताध्यक्ष पांडे, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष अजय तिवारी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रकाश शुक्ला, विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा, संयुक्त कर्मचारी संघ मंत्रालय और विभागाध्यक्ष के देवलाल भारती, पटवारी संघ के प्रातांध्यक्ष कमलेश राजपूत, शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश चटर्जी , वाहन चालक संघ के प्रांताध्यक्ष एम.ए.खान, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के महामंत्री राजीव वर्मा, छत्तीसगढ़ मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष चन्द्रभूषण कुर्रे, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रतिनिधि और फेडरेशन के सलाहकार वीरेन्द्र नामदेव, दिलीप झा, पी के नामदेव सहित अन्य कर्मचारी नेता बैठक मे उपस्थित रहे.