
बिलासपुर। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मस्तूरी विधानसभा में मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी लोगों को आंकड़े दिखाकर पहले और अब के समय में जो पेट्रोल के दाम हैं उसका आंकलन करके लोगों को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम व कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में महिला ब्लॉक अध्यक्ष करुणा डुंगडुंग व जिलाध्यक्ष अनिता लवहातरे के नेतृत्व में पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते हुए दाम के विरोध में मस्तूरी के पेट्रोल पंप में मौन प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया.
इस मौन प्रदर्शन में विधायक दिलीप लहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, तिरिथ टंडन, तरुणा मौर्य, सरोज डाहरिया, मिना पॉल, कैलैश डहरिया, रानी दीक्षित, शुशीला सूर्यवंशी, उर्मिला पॉल समेत अन्य उपस्थित रहे.