
बिलासपुर। जनता जोगी कांग्रेस प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने कहा है कि 29 अप्रैल की सभा को देखकर कांग्रेसियों में घोर निराशा छाई हुई है। वह पूरी तरह से हताश हो गये है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किस ओर जाना है। कांग्रेस जोगी कांग्रेस के प्रबल संकल्प से भयभीत है। मनीशंकर ने कहा कि अब कांग्रेसियों के पास कुछ भी नहीं बचा है। इनकी लड़ाई सत्ता पक्ष से ना होकर यह एकमात्र सीमित हो गई है। कांग्रेस इसलिए बार-बार जोगी का माला जपने का राग अलापते रहते हैं छोटा सा छोटा और बड़ा सा बड़ा नेता भी जब तक दिन में एक बार जोगी जी का माला ना जपले इनका खाना नहीं पचता है।
मनीशंकर ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी पेंड्रा गौरेला आ रहे हैं। उससे जनता कांग्रेस जे को कोई लेना-देना नहीं है। जनता कांग्रेस जे का कहना है। पूरे छत्तीसगढ़ में क्या कांग्रेस इतना मजबूत है की सभी विधानसभा जीतने लायक स्थिति पर पहुंच चुकी है एक मात्र मरवाही विधानसभा बचा है। जहां उसे अपनी ताकत लगानी पड़ रही है और जिस सीट पर परंपरागत तरीके से जोगी परिवार लड़ते चले आ रहे हैं। हम भी मानते हैं कि कोई सीट किसी की बपौती नहीं होती है। मनीशंकर ने कांग्रेस की अंतःकलह पर अपनी बात को केंद्रित कर कहा कि कांग्रेस पहले यह तय कर ले की कौन-कौन से नेता कौन-कौन से विधानसभा से चुनाव जीतने वाले हैं ताकत तो जनता को बता दें जैसे जोगी ने रमन सिंह को ललकारा है राजनांदगांव से जनता कांग्रेस जे जब से मैदान मे आया है जनता की हितों को ध्यान देता उनकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ता है।
मनीशंकर ने कहा कि जनता जोगी की लोकप्रियता पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा है। शायद इसी बात ने कांग्रेस को हड़बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना वजूद बचाने ज़मीन तलाश रही जनता कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है पाने का सिर्फ बचा है। आने वाले विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बता देगा। जनता कांग्रेस आ रही है मनीशंकर ने कहा कि पेंड्रा में अमित जोगी को जनता ने रिकार्ड मतों से जीताकर भेजा है। और क्षेत्र में सभा करने का उन्हें हक़ है। जनता के हित में कार्य करना जनता की लड़ाई लड़ना उस क्षेत्र की कमियों को सरकार तक पहुंचना विधायक होने के नाते उनकी जवाबदारी है।
मनीशंकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जनता की लड़ाई तो लड़ना तो दूर की बात है। कांग्रेस तो अभी अपने भीतर की लड़ाई लड़ने में मशरूफ़ है। जनता कांग्रेस ने यही तो कहा है मरवाही की लड़ाई राहुल गांधी और जोगी के बीच होगी उसमें परेशान हताशा क्यों हो रहे हैं। कांग्रेसी राहुल गांधी सोनिया गांधी को लाये दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मनीशंकर ने आगे कहा कि अपने घर को संभालें जनता कांग्रेस को किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मरवाही की जनता जोगी कांग्रेस के साथ हैं।