
बिलासपुर। कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पेंड्रा दौरे पर आने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए अपनी बात रखी है जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पेंड्रा दौरे से जोगी कांग्रेस में हताशा है .उन्हें अपनी साख़ खोने का डर है जिससे वह पूरी तरह भयभीत हो गये हैं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि राहुल जी छत्तीसगढ़ दौरे पर जनता एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करने आ रहे हैं वह यहां से रायपुर व सीतापुर एवं बिलासपुर के साथ-साथ पेण्ड्रा भी जा सकते हैं.
अभय नारायण राय ने कहा कि पेण्ड्रा में मई माह में एक बड़ी रैली आदिवासियों एवं वन निवासियों के अधिकार को लेकर आयोजित करने का फैसला प्रदेश कांग्रेस पहले ही कर चुकी है उसी रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल जी भी शामिल हो सकते हैं जिसका विधिवत कार्यक्रम आना बाकी है. यह समझ से परे हैं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पेण्ड्रा आगमन की सूचना से तथा कथित अपने आप को प्रदेश की पहली शक्ति, अपनी सभा को अपने ही विज्ञप्ति से प्रदेश की बड़ी सभा बताने वाली पार्टी विचलित क्यों हो रही है.
प्रवक्ता अभय नारायण ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि कोटा और मरवाही विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट है. जहां पहले भी प्रदेश स्तरीय नेता स्व.मथुरा प्रसाद दुबे, स्व. राजेन्द्र शुक्ला, स्व. डाॅ. भवंर सिंह पोर्ते नेतृत्व कर चुके हैं. आज भी मरवाही के पूर्व विधायक रहे वर्तमान चार बार के तानाखार के विधायक रामदयाल उइके प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष है.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पर् तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने अपनी पार्टी बना ली है, उनको भी नहीं भूलना चाहिये कि कोटा और मरवाही की जनता ने उन्हें कांग्रेस के नाम पर, कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर परिवार सहित स्वयं को बेटा को और पत्नी को विधानसभा में भेजा और नेता बनाया। पेण्ड्रा और कोटा कांग्रेस का गढ़ है न कि किसी व्यक्ति का। यह मान लेना कि राहुल जी का दौरा किसी नेता के क्षेत्र में हो रहा है, अपने आप में मिया मिटठू बनना है.
अभय ने आगे कहा कि कोटा और मरवाही की जनता उन लोगों का चरित्र और मंशा समझ चुकी हैं। राहुल जी का दौरा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है और उसी दौरे के तहत वह पेण्ड्रा भी आदिवासियों एवं वन निवासियों का दुःख दर्द समझने और संवाद करने आ रहे हैं. फिर किसी पार्टी को घबराहट क्यों यह समझ से परे है ? जहाँ तक राजनांदगांव तक जाने और मुख्यमंत्री रमन सिंह से लड़ने का सवाल है, प्रदेश कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पी.एल. पुनिया जी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, अभियान समिति के अध्यक्ष डाॅ. सी.डी. महंत के संयुक्त नेतृत्व में पूरे दम से लड़ रही है प्रतिक्रिया व्यक्त कर जनता कांग्रेस ने अपनी हताशा ज़ाहिर की है.