
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन प्रदेशप्रवक्ता पीसीसी शैलेश पांडेय ने बताया कि नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मचारियों की लगातार उपेक्षा कर रही है. निगम को सफाई कर्मचारियों को वेतन देना भारी पड़ रहा है जबकि भ्रष्टाचार से संलिप्त होकर निगम बार-बार विकास निर्माण कार्यों को दोहरा रही है वह भी ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है. शहरवासियों को साफ पानी नहीं पिला रही है निगम और जो शहर को साफ रखते हैं शहर को साफ रखने में अपना दिन रात लगे रहते हैं उनकी उपेक्षा ही निगम करते आ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा कोई फैसला नहीं किया जाता तब तक यह अनशन इसी तरह जारी रहेगा.
आज की इस अनशन बैठक में नेता शेख नजीरुद्दीन, ज़िला मीडिया प्रभारी शैलेश पाण्डेय, प्रदेश सचिव पंकज सिंह, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय, डॉ तरु तिवारी, शिवा मिश्रा, रामशरण यादव, पार्षद प्रवक्ता शैलेन्द्र जयसवाल,एल एन राव, ज़हूर अली ज़िला महामंत्री (झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस) पार्षद चन्द्र प्रदीप वाजपई, विक्की आहूजा, पार्षद मुखीम भाईजान, बद्री भाई, रशीद बख्श प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.