
बिलासपुर। जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने गृहमंत्री राम सेवक पैकरा के बयान को संवेदनहीन बताया है. मनीशंकर ने पीएचई मंत्री राम सेवक पैकरा द्वारा दिये गये पीलिया वाले बयानों की निंदा करते हुए कहा कि अगर मंत्री जी के घर में भी किसी को अगर यह बीमारी हो जाती है तब भी मंत्री इसी तरह बयानबाजी करेंगे.
प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने कहा जनता को साफ पीने का पानी मुहैया कराना सरकार की जवाबदारी है. अभी हाल ही में रायपुर नगर निगम को इसी पीलिया की बीमारी के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक आदेश दिया है कि उन्हें साफ पानी और उस मोहल्ले व कालोनी की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित नगर निगम रायपुर करें इसके बावजूद गृहमंत्री जी का ऐसा बयान देना दुर्भाग्यजनक है उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर वह गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.
मनीशंकर ने कहा कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी करने वाले भाजपा मंत्री को पद पर बने रहने का एक मिनट भी आधिकार नहीं है. जिस मंत्री को अपने और सरकार का जनता के प्रति क्या जवाब देही है क्या जनता को मुहैय्या कराना है मुलभूत सुविधाओं के बारे ही जानकारी नहीं है. तो मंत्री पद पर रहने का क्या औचित्य है. जब पीने का पानी मुहैया कराने की जवाबदेही सरकार की है तो गंदे पानी से होने वाली बीमारी का ईलाज कराने और उन्हें स्वास्थ्य चिकित्सा मुहैया कराने मौत से बचाने की भी जवाबदारी मंत्री और सरकार की है. इसलिए उन्हें ऐसा बयान देने से पहले हज़ार बार सोचना चाहिए.