बिलासपुर। शुक्रवार को रेल वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में चांपा के स्टेशन में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें टिकिट ना होना, टिकिट श्रेणी परिवर्तन, अनियमित टिकिट, बिना बुकिंग लगेज़ ले जाने सहित अन्य कारणों पर चालान लिया गया.इस अभियान में कुल 7 सौ 10 मामलों से 1 लाख 55 हज़ार 7 सौ 55 रूपये का जुर्माना वसूला गया. जिसमें बिना टिकट के 1 सौ 14 मामलों से 54 हज़ार 2 सौ 55 रूपये, अनियमित टिकट के 1 सौ 52 मामलों से 59 हज़ार 3 सौ 25 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 4 सौ 37 मामलों से 41 हज़ार 3 सौ रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 2 मामलों से 3 सौ 75 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 5 मामलों से 5 सौ रूपयेेे वसूल किये गये. ये अवसर पर अभियान संचालकों ने बताया कि गाड़ियों में होने वाली भीड़ के बावजूद विंडो टिकट बुकिंग में गिरावट एवं टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा के मदद्देनजर लगातार टिकट चेकिंग अभियान मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है.इसी संदर्भ में 4 मई शुक्रवार को चांपा स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान यहां से गुजरने वाली 32 गाडियों में चला साथ ही यात्रियों को नियमों की भी जानकारी दी गयी. इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ भी शामिल रहे.