
रायपुर। शिक्षाकर्मी संकेश साहू की ब्रेन सर्ज़री आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हो पा रही थी. इसके लिए शिक्षाकर्मी संघ द्वारा रकम जुटाकर उसकी सफ़ल ब्रेन सर्ज़री कराई गई जिसके पश्चात शिक्षक पँ ननि मोर्चा की ओर से प्रांत संचालक जितेंद्र शर्मा ने सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.
इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक पँ ननि मोर्चा की ओर से मैं जैन समाज डौंडीलोहारा के समस्त दानदाताओं का हृदय से आभारी हूं, भाई संकेश साहू की सहायता के लिए मेरे अपील पर आप समस्त दानवीरों ने सहर्ष आगे आकर पीड़ित परिवार की मदद की. उन्होंने कहा कि आप सभी दानदाताओं और शुभचिंतकों की मंगलकामनाओं के परिणामस्वरूप भाई संकेश साहू ब्रेन की सफल सर्जरी उपरांत स्वस्थ होकर आज दिल्ली से वापस हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षाकर्मी भाई संकेश साहू के ब्रेन सर्जरी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की मेरी अपील पर आप समस्त दानवीरों और शुभचिंतकों ने मानवता की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत की है. उन्होंने बताया कि संकेश साहू के ब्रेन सर्जरी के लिए जैन समाज डौंडीलोहारा ने इक्यासी हजार चार सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर मानवता की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत की है.