
बिलासपुर। राहुल कुमार तिवारी आईटीआई कॉलोनी कोनी का रहने वाला है वह शहर के पटेल कोचिंग क्लासेस में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. 3 अप्रैल गुरुवार की रात 10 बजे वह कोनी के ही बुधवारी बाज़ार के ताज बिरयानी सेंटर में खाना खाने गया था.
इसी दौरान उसने अपना मोबाइल VIVO V-7 जिसकी कीमत 17 हज़ार रुपये है, जिसमें जियो 8839212408 व एअरटेल का 9039683190 सिम लगा है को खाने के बाद हाथ धोने के लिए मोबाइल को टेबल पर रख दिया इसके फ़ौरन बाद मोबाइल को किसी अज्ञात ने चुरा लिया.
पीड़ित ने बताया कि उसने मोबाइल को 24 अप्रैल को सुमित मोबाईल राजीव प्लाजा ली थी घटना के समय दुकान में सोनू राजपूत, राहुल कुमार व बिरयानी सेंटर का मालिक मुमताज़ थे. ढूंढने पर भी मोबाइल नहीं मिलने के बाद राहुल ने कोनी थाना में इसकी शिकायत दर्ज की है.