
बिलासपुर। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन छतीसगढ़ के उप महासचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि आज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स एवं आईबीए के बीच वेतन समझौते की वार्ता विफल हो गई है इससे नाराज बैंककर्मियों ने हड़ताल पर विचार की बात कही है.
इसी क्रम में आइबोक के उप-महासचिव ललित ने बताया कि बैठक में आईबीए ने केवल 2 प्रतिशत वेतनवृद्धि का प्रस्ताव रखा था.
जिसे यूएफबीयू ने नकारते हुए 9 मई बुधवार को पूरे देश मे एक साथ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. माह अंत में दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की भी तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं.