ब्रेकिंग
CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी... बिलासपुर: राहुल गांधी आज "आवास न्याय सम्मेलन" में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम नई दिल्ली: अब्दुल वहाब खान ने सोनिया गांधी को सौंपा ज्ञापन, कहा, छतीसगढ़ में तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्श... बिलासपुर: ओम माथुर के इस बयान ने हारने वाले एवँ पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने वाले नेता की चिंता बढ़ा... बिलासपुर: 25 सितंबर को बिलासपुर आ रहे राहुल गांधी, आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल, तैयारी में जु... बिलासपुर: सेवानिवृत शिक्षिका की बेटी श्रीती राय उच्च शिक्षा के लिए लंदन रवाना बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कड़ी निगरानी होने के बावजूद सक्रिय रहे टिकट दलाल, जिम्मेदार अधिक...

अटल पर दुर्गा-मनीष का वार, कहा- पार्टी का नाम बदनाम कर रहे अटल……

बिलासपुर। पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव के प्रेस वार्ता के बाद शहर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. पक्ष विपक्ष का सोशल मीडिया मेसैज वार फिर से अपनी सुगबुगाहट से खौलने लगा है. भाजपा के नेता एल्डरमेन मनीष अग्रवाल और मध्य मंडल सह-जोन प्रभारी भाजपा दुर्गा सोनी ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव की प्रेसवार्ता को ख़ारिज करते हुए औचित्यहीन बताया है. उन्होंने कहा कि अटल ने सत्यापित मतदाता सूची को भी झूठा बताया और जो लोग अभी ज़िंदा हैं उन्हें भी मरा घोषित करवाने की फ़िराक़ में अपने दिन काट रहे हैं क्योंकि और कोई काम नहीं.
                             

दुर्गा सोनी ने कहा कि अटल बता 14 हज़ार लोगों की गलत जानकारी देकर उनका नाम कटवाने की साज़िश की है अब इसका ख़ुलासा होने पर वो नई नौटंकी करने लगे और जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. दुर्गा ने कहा कि प्रशासन को ऐसे अवांछित और षड्यंत्रकारी लोगों को जेल में डाल देना चाहिए ताकि अफ़वाह ना फ़ैलने पाए. दुर्गा सोनी ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे 14 हज़ार लोगों का झूठा शपथ पत्र भरकर नाम कटवाने वाले राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन और भाजपाइयों को गलत ठहरा रहे हैं. जबकि वह गलत खुद है एक-एक लोगों का फॉर्म साथ भरकर इसने झूठा शपथ पत्र के साथ निर्वाचन की ऑनलाइन में लोगों का मतदाताओं का नाम कटवाने वाले अटल श्रीवास्तव के ऊपर तो एफआईआर दर्ज करने की हमने पहले ही मांग की है और विलोपित 14 हज़ार  मतदाताओं का नाम वापस मतदाता सूची में जोड़ने की अपील भी निर्वाचन आयोग से की है.
                             

वहीं अटल को बेबुनियाद बताते हुए भाजपा एल्डरमेन मनीष यादव ने कहा कि अटल के पास अब कोई और काम नहीं है इसलिए वह कभी गाड़ी को तोड़ने की तो कभी जीवित जनता को मरवाने का षड्यंत्र करता रहता है इससे पता चलता है कि वह कितना सज्जन है. मनीष ने आगे कहा कि कांग्रेस के महासचिव अटल श्रीवास्तव जो आरोप लगा रहे हैं उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. मतदाताओं के नामों को गलत तरीके से काटने की कोशिश उन्होंने की थी जिसका उन्होंने शपथ पत्र भी दिया था. बाद में उसे तकनीकी त्रुटि बता कर लाग लपेट करने लगे. प्रशासन के अधिकारियों को अपने साथ मिलाकर बच निकले. जो गंभीर त्रुटि उन्होंने की वह तो अपराध की श्रेणी में आता है. कांग्रेस में दरअसल एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति हो गई है हर व्यक्ति मीडिया के सामने आकर अपनी पकड़ बताना चाहता है ताकि उसकी टिकट की दावेदारी मजबूत हो सके लेकिन उनमें जो फाड़ है उसे जनता जान चुकी है.
               

भाजपा एल्डरमेन मनीष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के दम पर, अपनी एकता के दम पर, अपने आदर्शों के दम पर, अपनी प्रतिबद्धता के दम पर, जनता के लिए किए हुए विकास के कामों के दम पर, जन विश्वास के दम पर अपनी समृद्धि सांस्कृतिक और नैतिकता की विरासत के दम पर चुनाव लड़ती है. पिछले चार बार बिलासपुर का प्रतिनिधित्व अमर भैया ने किया. उन्होंने आगे कहा कि अटल श्रीवास्तव पार्टी का नाम बदनाम कर रहे हैं. ऐसे नेताओं को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं.

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772