
बिलासपुर। ठेकेदार को फ़ोन पर अपना रौब दिखाकर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ़ पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस थानें में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है.
मामला तिफरा नगर पंचायत का है.रामकलेश साहू पिता नन्दकुमार साहू पेशे से ठेकेदार है वर्तमान में उसका काम तिफरा नगर पालिका में चल रहा है.
आज लगभग 11 बजे तिफरा नगर अध्यक्ष रामू साहू फोन कर राम कलेश को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा. मना करने पर भी वह अपनी बातों में अड़ा रहा और ठेकेदार को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. अध्यक्ष साहू फ़ोन पर बार बार उसने मारने और उठवा लेने की बात कहता रहा.
पीड़ित ने बताया कि यह उस वक़्त की बात है जब विष्णु चौक तिफरा में आरसीसी सामुदायिक मंच का काम चल रहा था इस दौरान सभी लेबरों के समक्ष ही नगर पंचायत तिफरा के अध्यक्ष ने ठेकेदार राम कलेश को जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं इसके पश्चात पीड़ित ठेकेदार ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाना में दर्ज कराकर आरोपी अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।