
बिलासपुर। विगत दिनों पूर्व ग्राम धूमा के सरपंच पर गांव की नाबालिग ने छेड़छाड़ का आरोप लगा था उसके पश्चात नाबालिग ने सरपंच के खिलाफ फिर से एसपी के समक्ष शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी. वहीं यह मामला सुलझने के बजाय और उलझता जा रहा है. इस मामले में ग्राम पंचायत धूमा के सरपंच ने ग्रामीणों के समर्थन में एसपी को आवेदन प्रस्तुत किया है. जिसमें उसने कहा है की उसे निजी दुश्मनी के कारण जबरन फसाने की साज़िश किया जा रही है जबकि वह पूरी तरह से निर्दोष है.
इस आवेदन में ग्रामीणों की ओर से उल्लेखित किया गया है कि ग्राम पंचायत धूमा का भगवती पटेल दो बार सरपंच का चुनाव किशोर कुमार पटेल से हार चुका है. किशोर कुमार पटेल लगातार तीन बार चुनाव जीतकर सरपंच के पद पर कार्यरत है ग्रामीणों ने कहा कि पुरानी रंजिश व निजी स्वार्थ के कारण भगवती पटेल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राम सिलपहरी की एक नाबालिग लड़की से झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दिया है जबकि वह लड़की थाना में पहले भी कुबूल कर चुकी है कि वह किशोर कुमार पटेल को नहीं जानती है और ना ही उसने कोई अपराध किया है.
ग्रामीणों की माने तो उस लड़की और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर उन्हें फंसाया गया है. जबकि सरपंच किशोर कुमार पटेल के द्वारा कोई घटना ही नहीं की गई किंतु इन्हें गंभीर अपराध में फंसा दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस समय घटना की तिथि बताई जा रही है उस समय ग्राम धुमा में पंचायत सभा का आयोजन किया गया था. जहां सरपंच उपस्थित था.