
इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित पीएनबी तथा अन्य बैंको के ग्राहकों ने उक्त सुविधाओं का लाभ लेते हुए बैंकर्स क्लब बिलासपुर द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
उपस्थित लोगों ने अपनी गोपनीय जानकारी किसी भी परिस्थिति में दूसरों को नही देने का प्रण लेते हुए यथासंभव अल्टरनेटिव डिलेवरी चैनल यथा कार्ड स्वेप, ऑन लॉइन पैमेंट, ई वालेट, भारत क्यूआरकोड़, भीम एप का अधिक से अधिक सुरक्षित तरीको से इस्तेमाल प्रारंभ करने का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल, पीएनबी दयालबंद के नवपदस्थ शाखा प्रमुख प्रीतम सिंह सलूजा, उपप्रबन्धक एलेक्स तिग्गा, हरिहर लाल देवांगन, डी के श्रीवास्तव, अर्चना त्रिपाठी, रौशनी श्रीवास्तव, विभा सिंकू, राम रतन निर्मलकर, रमाकांत कैवर्त, संतोष भोई, नरेंद्र भास्कर उपस्थित रहे.