
उन्होंने बताया कि कई नयी सड़के उखड़ने लगी है और कुछ को बरसात में भी बनाया जा रहा है. जो कभी भी उखड़ सकती है कांग्रेस के द्वारा विभाग के अधिकारियों को आज इस बात को लेकर ज्ञापन भी दिया गया है.प्रदेशप्रवक्ता शैलेश ने आगे कहा कि गुणवत्ताहीन भ्रष्टाचार लिप्त सड़के बनाई जा रही है और अगर ये सही नही हुआ तो कांग्रेस अन्दोलन करेगी. जनता के विश्वास को ठगने वाली भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुकी है और ठेकेदार और अधिकारी मजे कर रहे हैं. इन सड़कों का वही हाल होगा जैसा पार्लर से आने के बाद पानी से सारा मेकअप धुल जाता है और असली चेहरा सामने आ जाता है. वही असली चेहरा सड़कों का आने लगा है जिसका विरोध कर कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया.
भाजपा द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में भाजपा वार्ड कार्यालय खोले जाने पर नेता शैलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि स्थानीय मंत्री जी को पिछले 14 वर्षों से कार्यालय खोलने की याद नहीं आई और जब चुनावी वर्ष आने वाला है तब वह वार्ड वार्ड कार्यालय खुलवा रहे हैं. यह सब उनकी हार का डर है जो उनसे करवा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशप्रवक्ता शैलेश पांडेय ने आगे कहा कि बिलासपुर की जनता की याद उनको पहले इस तरह कभी नही आयी और शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये सभी वार्डो में पार्टी कार्यालय खोल रहे है भला बताईये शासन को योजनाओ का लाभ देना चाहिए कि केवल उसकी जानकारी 14 वर्षो बाद जनता को दे रहे हैं उस जनता को जिसको उन्होंने अपने पैसे के सामने कभी कुछ नहीं समझा।
शैलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि भैया जी जितना कष्ट आपने जनता को दिया है और दे रहे हैं उतना तो किसी ने नहीं दिया यहां की समझदार जनता अब आपको बहुत अच्छे से जान चुकी है वो अब आपके नये झांसे में नहीं आने वाली है अब चुनाव का समय आया तो जनता याद आने लगी है और किसी शहर में तो सब जगह पार्टी कार्यालय नहीं खोले इस तरह उन्होंने व्यंगात्मक अंदाज़ में कहा कि शराब और चखना का शायद कमीशन ज़्यादा आता होगा इसलिए अब आप जनता के सबसे बड़े वाले हितैषी बन रहे हैं अब आप कुछ भी कर लिजिए आप विश्वास खो चुके हैं चुनाव में इस बार आपको जनता बाहर का रास्ता दिखाने वाली है.