ब्रेकिंग
बिलासपुर: टिकट मिलने पर उज्वला ने महामाया मंदिर में टेका मत्था, पूजा अर्चना के बाद शुरू किया प्रचार बिलासपुर: समाज के चहुँमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करूंगी - स्नेहलता बिलासपुर: एसपीजी नहीं चाहती कि मोदी की सभा में मीडिया आए... कहीं निपटाने के खेल तो नहीं चल रहा... इस... बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक बिलासपुर: अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन रायपुर में 27 को बिलासपुर: तेलीपारा में महेंद्र ज्वेलर्स शोरूम के सामने गणेश समिति के सोम कश्यप, संजू कश्यप, अरुण कश्... CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी...

शैलेश का वार, कहा -चुनावी वर्ष में सड़कों का मेकअप पानी से धूल जाएगा जनता जानती है…..

बिलासपुर। शहर में सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है. गली-गली में सड़कें बनाई जा रही हैं. वहीं अटके कामों को पूरा किया जा रहा है. बहरहाल इसका परिणाम चुनावी वर्ष हो सकता है या पूर्वनिर्धारित समयसीमा का आगमन कुछ कहा नहीं जा सकता. प्रशासन के इन कामों पर कांग्रेस के के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने अपना बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने निगम द्वारा वर्तमान में किए जा रहे सड़कों के निर्माण व अन्य विकास कार्यों को हड़बड़ी में पूरा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन के इन कार्यों की निंदा की है.नेता शैलेश ने कहा कि बिलासपुर की सड़के पीडब्ल्यूडी और निगम के ठेकेदार और इंजीनियर द्वारा ऐसी बनाई जा रही है जैसे अल्पकाल के लिये बना रहे हों, जो एक तरह की चुनावी सड़के है केवल वोट पाने के लिये जनता को धोखा दिया जा रहा है.
                                            उन्होंने बताया कि कई नयी सड़के उखड़ने लगी है और कुछ को बरसात में भी बनाया जा रहा है. जो कभी भी उखड़ सकती है कांग्रेस के द्वारा विभाग के अधिकारियों को आज इस बात को लेकर ज्ञापन भी दिया गया है.प्रदेशप्रवक्ता शैलेश ने आगे कहा कि गुणवत्ताहीन भ्रष्टाचार लिप्त सड़के बनाई जा रही है और अगर ये सही नही हुआ तो कांग्रेस अन्दोलन करेगी. जनता के विश्वास को ठगने वाली भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुकी है और ठेकेदार और अधिकारी मजे कर रहे हैं. इन सड़कों का वही हाल होगा जैसा पार्लर से आने के बाद पानी से सारा मेकअप धुल जाता है और असली चेहरा सामने आ जाता है. वही असली चेहरा सड़कों का आने लगा है जिसका विरोध कर कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया.
                        भाजपा द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में भाजपा वार्ड कार्यालय खोले जाने पर नेता शैलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि स्थानीय मंत्री जी को पिछले 14 वर्षों से कार्यालय खोलने की याद नहीं आई और जब चुनावी वर्ष आने वाला है तब वह वार्ड वार्ड कार्यालय खुलवा रहे हैं. यह सब उनकी हार का डर है जो उनसे करवा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशप्रवक्ता शैलेश पांडेय ने आगे कहा कि बिलासपुर की जनता की याद उनको पहले इस तरह कभी नही आयी और शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये सभी वार्डो में पार्टी कार्यालय खोल रहे है भला बताईये शासन को योजनाओ का लाभ देना चाहिए कि केवल उसकी जानकारी 14 वर्षो बाद जनता को दे रहे हैं उस जनता को जिसको उन्होंने अपने पैसे के सामने कभी कुछ नहीं समझा।
            शैलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि भैया जी जितना कष्ट आपने जनता को दिया है और दे रहे हैं उतना तो किसी ने नहीं दिया  यहां की समझदार जनता अब आपको बहुत अच्छे से जान चुकी है वो अब आपके नये झांसे में नहीं आने वाली है अब चुनाव का समय आया तो जनता याद आने लगी है और किसी शहर में तो सब जगह पार्टी कार्यालय नहीं खोले इस तरह उन्होंने व्यंगात्मक अंदाज़ में कहा कि शराब और चखना का शायद कमीशन ज़्यादा आता होगा इसलिए अब आप जनता के सबसे बड़े वाले हितैषी बन रहे हैं अब आप कुछ भी कर लिजिए आप विश्वास खो चुके हैं चुनाव में इस बार आपको जनता बाहर का रास्ता दिखाने वाली है.
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772