बिलासपुर। सिटी बस चालक के अचानक ब्रेक मारने के कारण पीछे चल रही पिकअप के पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस से टकराने से बचने के लिए ओवरटेक करने की कोशिश की इसी दौरान चारों गाड़ियां आपस में भीड़ गई. बस, पिकप, ट्रेलर और दुपहिया वाहन चालक आपस में टकरा गए जिसके कारण चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए. घायलों को ईलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर ले जाया गया. यह घटना बिलासपर तखतपुर मार्ग की है क्षतिग्रस्त बस तखपुर से बिलासपुर की ओर आ रही थी तब यह दुर्घटना हुई.
इस मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि आज सुबह तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही सिटी बस के पीछे पिकअप वाहन और ट्रेलर आ रहे थे बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार दिए जाने से टक्कर से बचने के लिए जैसे ही पिकअप ने ओवर टेक करना करना चाहा तो सामने से आ रहे दुपहिया वाहन चालक पिकअप से टकरा गए.
मौके पर ट्रेलर के चालक ने टक्कर से बचने के लिए गाड़ी सीधे खेत में उतरा दी जिससे चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दुपहिया वाहन चालक भी घायल हो गए सभी घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप के पीछे से आ रही ट्रेलर ने साइड से जा रही दुपहिया वाहन को ठोकर मारते हुए नीचे खाई में जाकर पलट गई. घटना में पिकअप में बैठे लतेला गोड़ निवासी खम्हरिया 80 वर्ष मुंगेली से बिलासपुर जा रहे थे. तेलंगाना निवासी राजू सिंह पिता मेघु सिंह चिलोड़िया और उसका भाई कमल सिंह चिलोड़िया सहित ट्रेलर चालक मनहरण दास पिता लवन दास उम्र 33 वर्ष निवासी दीपका कोरबा, ट्रेलर सहित नीचे खाई में जा गिरा जिसमें उसे भी गंभीर चोटें आई.