
बिलासपुर। जिले की लचर व्यवस्था व अधूरे पड़े विकास कार्यों के विरोध में जिला युवा कांग्रेस 15 मई को कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. इस संदर्भ में आज शहर के कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई.
इस अवसर पर तय हुआ कि 15 मई को जिला युवा कांग्रेस द्वारा वृहद स्तर पर जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर जैसे कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, मनरेगा के भुगतान ,अरपा भैंसाझार चकरभाठा एयरपोर्ट में देरी, मरवाही के किसानों को सूखा राहत कोष के तहत अनुदान ना मिलने जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधीश कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इसके सम्बंध में जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल द्वारा सभी को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त विधानसभाओं सहित बिलासपुर शहर से भी बड़ी संख्या में युंका के सदस्य इस आंदोलन में शामिल होंगे.
सुबोध हरितवाल ने कहा कि इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल, राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा व संदीप वाल्मिकी भी उपस्थित रहेंगे साथ ही घेराव में भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी एवं टी एस सिंह देव नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के भी आने की संभावना है.
सुबोध हरितवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है बार-बार मांग करने के बाद भी यहां समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता इसलिए हम जिलाधीश महोदय का घेराव कर उन्हें एवं उनके सोये हुए अधिकारियों का जगाने का प्रयास करेंगे.
भावेंद्र गंगोत्री जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले की छोटी से छोटी समस्याओं से आम जनमानस प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं जनदर्शन दिखावा मात्र रह गया है. जहां लोगों की समस्याओं के आवेदन बस लिए जाते हैं और निराकरण के नाम पर सिर्फ ढकोसला होता है. बैठक के अंत में लगातार कार्यक्रमों एवं बैठकों से अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जिला प्रभारी द्वारा जारी किया गया है.
आज की इस बैठक में सुबोध हरितवाल जिला प्रभारी, महेंद्र गंगोत्री प्रदेश उपाध्यक्ष, भावेंद्रद्र गंगोत्री जिला अध्यक्ष अमन शर्मा,भोला नायक, आशीष गोयल, अशोक राज वाल, संजय भास्कर, गौरव दुबे, अमितेश राय, गोपाल दुबे, गोलू चंदानी, ईशा बब्बर मेमन, अरविंद लहरिया, अमन शर्मा, विनय वैद्य, रामेश्वर पुरी गोस्वामी, संत सर्वे, शंकर यादव, नितेश सिंह ठाकुर, लंबोदर कश्यप, धनंजय यादव, शिवा नायडू, पुष्पराज उपाध्याय, काशिफ अली, भूपेंद्र साहू, गौरव ठाकुर, रघु यादव, प्रखर सोनी, राजकमल गुप्ता, मरवाही अंकित साहू मस्तूरी समेत युवा उपस्थित रहे.