बिलासपुर। दिव्यांगजनों से सम्बंधित प्रकरणों पर सुनवाई के लिए समाज कल्याण विभाग एवं प्रदेश आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा बिलासपुर स्थित सिम्स आॅडिटोरियम में दिव्यांगजनों के लिए चलित न्यायालय का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 9 मई को 12 बजे होगा. इसके पश्चात दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के क्रियान्वयन के संदर्भ में संभागस्तरीय बैठक 3 बजे से आयोजित की जाएगी.
संयुक्त संचालक समाज कल्याण जिला ने इस आयोजन के विषय में बताया कि दिव्यांगजनों के लिए आयोजित चलित न्यायालय में दिव्यांगों से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की जाएगी.इस दौरान दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधित शिकायत के साथ-साथ 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क एवं उचित वातावरण में शिक्षा संबंधित शिकायत, शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण से सम्बंधित, रोजगार नौकरियों में आरक्षण से संबंधित, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों में आरक्षण से संबंधित, दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, शासकीय आदेश अन्य सरकारी निर्देशों व अन्य क्रियान्वयन के तहत प्रदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं से संबंधित, दिव्यांगता के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव संबंधित शिकायतों पर भी सुनवाई की जाएगी.
इस विषय में दिव्यांगजन अपनी शिकायत, समस्याओं से संबंधित शिकायत के लिए प्रपत्र समाज कल्याण जिला बिलासपुर एवं जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर से निःशुल्क् प्राप्त कर दिनाँक 6 मई 2018 तक जमा कर सकते हैं.
इस बैठक में बिलासपुर संभाग अंतर्गत जिला रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली के दिव्यांगजन एवं संबंधी अधिकारी शामिल होंगे. बैठक के पश्चात शाम 4 बजे से 4ः30 बजे तक प्रेस काॅन्फ्रेस का आयोजन भी किया जाएगा.