बिलासपुर। निराश्रित पेंशन भुगतान विषय में जानकारी नहीं प्रस्तुत करने और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण योजना व अपने अन्य कार्यों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया रखने वाले जनपद पंचायत के सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव लागू कर निलंबित कर दिया गया.
जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत बहतराई के पंचायत सचिव लखन सिंह द्वारा निराश्रित पेंशन भुगतान संबंधी जानकारी प्रस्तुत नहीं करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण में रूचि नहीं लेने, ग्राम पंचायत का प्रिया साॅफ्ट में एंट्री वर्ष 2015-16 से नहीं कराने, जनपद पंचायत में आयोजित सचिवों की समीक्षा बैठक में ज्यादातर अनुपस्थित रहने तथा शासन द्वारा चाही गयी जानकारी समयावधि में प्रस्तुत नहीं कराने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
जारी आदेश के अनुसार लखन सिंह को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बिल्हा, जिला बिलासपुर निर्धारित किया है.
Click here to Reply or Forward
|