
बिलासपुर। घटना कुछ दिन पहले की है जब नाबालिग को उसके गांव के ही सरपंच ने सिलाई मशीन दिलाने की बात कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और गलत हरक़त करने लगा. इसी दौरान नाबालिग ने बाइक के कूदकर अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत स्थानीय थानें में दर्ज कर आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की।
इस मामले का रूख़ तब बदला जब आज नाबालिग ने एसपी के समक्ष एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर कहा कि उससे दबावपूर्ण तरीके से झूठा बयान लिया गया.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ग्राम धुमा के सरपंच किशोर पटेल ने गांव की ही एक 15 वर्षीय नाबालिग को 30 अप्रैल सोमवार को सुबह 11 बजे सिलाई मशीन दिलाने एवं 8 सौ रुपये देने के बहाने काले रंग के मोटरसाइकिल में बैठाकर सीपत को ओर ले गया जहां रास्ते में उसने अश्लील हरकत की तो नाबालिग ने आननफानन में बाइक से कूद गई. और मौके से सीपत थाना पहुंची इसके बाद उसे सीपत थानें से उसे सिरगिट्टी थाना ले जाया गया और उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी देकर दबावपूर्वक बयान लिया गया.
नाबालिग ने बताया कि उस समय अपने परिवार को बचाने और डर के कारण उसे झूठा बयान देना पड़ा. पर अब वो न्याय चाहती है एसपी आरिफ़ शेख से शिकायत कर नाबालिग ने इस मामले में आरोपियों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.