बिलासपुर। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के वार्षिक सामान्य सभा एवं कार्यकारिणी बैठक में ज्वाइंट सेक्रेटरी व डिस्टिप्यूट कमेटी मेम्बर का चुनाव किया गया. यह बैठक दिल्ली में 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी.
इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के सचिव रामपुरी गोस्वामी को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया साथ ही डिस्टिप्यूट कमेटी का मेम्बर भी नियुक्त किया गया है. रामपुरी गोस्वामी वर्तमान में महाराष्ट्र ताइक्वांडो एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के चेयरमेन के पद पर भी है.
इस अवसर पर नवनियुक्त ज्वाईंट सेक्रेटरी रामपुरी गोस्वामी को छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.