
बिलासपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने स्थानीय विधायक व मंत्री पर आरोप लगाया है कि वह शहर की अव्यवस्था व असुविधाओं को दरकिनार कर मनोरंजन का सोच रहे हैं और कार्निवल की तैयारियों में व्यस्त हैं
जबकि शहर में अवस्थाओं की बदहाली बढ़ती ही की बदहाली बढ़ती ही जा रही है. जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी उन्हें कोई फ़िक्र नहीं.
नेता शैलेश ने आगे कहा कि शहर मे 12% लोग पीने के पानी की समस्या और पीलिया और डायरिया के प्रकोप से त्रस्त हैं जबकि स्थानीय मंत्री जी कार्निवाल में मस्त हैं. प्रदेश में इत्नी बड़ी विपदा आयी है न्यायालय चिंतित है कि आम आदमी पीलिया और डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से परेशान है कहीं पानी के लिये तरस रहे हैं.
शैलेश ने आगे बताया कि हमारे शहर के लोग, शहर को गंदगी और धूल गड्ढे वाला खोदापुर शहर बनाने वाले मंत्री जी कार्निवाल के ब्राण्ड अम्बेसडर बने हुए हैं पिछले वर्ष भी शहर के लोग सीवरेज से परेशान थे और मंत्री कार्निवाल मे गोलगप्पे खाने में लगे थे और पेपर में छाए थे.
शहर के नेतृत्वकर्ता जिन्हें जनता ने इस विश्वास से बिठाया है कि वो शहर और लोगों का ध्यान रखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है वो ऎश कर रहें हैं उनका शहर की समस्या से कोई लेना देना नहीं है सत्ता के लोभी मंत्री साफ सुथरा होने का झुठा पुरुस्कार दे रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेशप्रवक्ता शैलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पीने के पानी में मल में रहने वाला कीटाणु घुस गए हैं जो पानी को प्रदुषित कर रहें हैं. अखबार में रिपोर्ट आई है कि प्रदेश भर में अपने विभाग की नाकामी का खमियाजा जनता भुगत रही है और इनके नेता और अधिकारी सोते रहते हैं शहर की और प्रदेश की समस्या से ज़्यादा जरूरी मंत्री जी को कार्निवाल नज़र आ रहा है. सम्मानीय जनता से निवेदन है कि अपना ध्यान रखे पानी उबाल कर पिए और पिलाएं.