बिलासपुर। सोशल मीडिया में विगत दिनों से एक वायरल हो रहा है. जिसमें वेंडर द्वारा ट्रेन के बाथरूम से टी-कैन में पानी भरकर आते दिखाई दे रहा है. जिससे यह आभास हो रहा है कि टॉयलेट के अन्दर कैन में पानी मिलाया जा रहा है. दपुमरे द्वारा इसकी तह तक जाने एक कमेटी गठित की गई थी. जिसने यह पता लगाया कि वायरल किस ट्रेन का है.
इसकी रिपोर्ट में पता चला कि यह घटना सिकंदराबाद स्टेशन में हुई थी. यहां चेन्नई सेंट्रल हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में विगत वर्ष दिसंबर में घटी थी. इस सम्बन्ध में इन कार्यों को करने वाले लोगों को चिन्हित करने तथा उनके ऊपर उचित कार्रवाई करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा एक इन्क्वारी भी की गई.
जिसमें वायरल वीडियो के आधार पर सिकंदराबाद एवं काजीपेट के बीच ट्रेन साईड वेंडिंग कांट्रेक्टर पी शिवा प्रसाद के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए IRCTC के माध्यम से पी शिवा प्रसाद पर एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया है. साथ ही उसे नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें 15 दिनों के अन्दर उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब ना मिलने पर उनका कांट्रेक्ट रद्द करने की भी चेतावनी दी गई है.
इसके पश्चात अब रेलवे द्वारा विभिन्न स्टारों पर निगरानी भी की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही दपुमरे ने यात्रियों से भी अनुरोध है कि अगर कोइ घटना संज्ञान में आये तो तत्काल रेल प्रशासन को सूचित करें, ताकि जिम्मेदार के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सके.