बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस युवा कांग्रेस एवं राजीव कांग्रेस ने बच्चों के बीच केक काटकर मनाया। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव जावेद मेमन के नेतृत्व में खपरगंज के बच्चों को चॉकलेट ,बिस्किट एवं मिठाई बांटी गई ।
इस अवसर पर जावेद ने कहा कि देश को अंग्रेजी शासन की गुलामी से आजाद करवाने में कांग्रेस नेताओं ने बलिदान दिया। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल व लाला लाजपत राय के संघर्ष को देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बताए रास्ते पर चलकर भारत विश्व में तरक्की की राह पर अग्रसर है।
इस मौके पर जिला महासचिव विनय वैद्य ,शहर महासचिव ऋषि कश्यप, राजीव काँग्रेस के शहर अध्यक्ष आबिद अली ,नीतीश वर्मा, .अयाज़, विक्की खान ,अनन्य भीमटे ,अरबाज़ खान ,प्रवीण रजक ,दिनेश यादव ,संदीप दुआ सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।