बिलासपुर। पिता और भाई घर की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे. क्योकि पिता की बेटी और भाई की बहन की शादी के लिए कुछ दिन ही बाक़ी हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा घटा जिसने शादी के उत्साह को मातम में बदल दिया. रास्ते में उन्हें तेज़रफ़्तार वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही पिता की मृत्यु हो गयी जबकि बेटा बच गया.
नावाडीह निवासी दुकूल सिंह ठाकुर पुत्र ज्योति तंवर के साथ अपने बाईक क्रमांक CG10EN2336 से कोटा से वापस अपने घर नावाडीह आ रहे थे. इसी दौरान एफसीआई से अनाज लोड कर आ रहा तेज रफ़्तार दस चक्का ट्रक क्रमांक CG10C1089 सामने से आकर बाईक सवार के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी इससे दुकूल सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई वही पुत्र ज्योति तंवर सुरक्षित बच गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.
मृतक के पुत्र ज्योति की 9 मई को शादी थी. जिससे पिता के मौत के बाद शादी के खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया कोटा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर जाँच में जुट गई है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.