
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने स्थानीय विधायक एवं मंत्री पर वार करते हुए एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मंत्री जी को नित नई नई योजनाएं सृजन करने में महारथ हासिल है भले ही उसकी सफलता सीवरेज और अरपा की तरह फ्लॉप शो साबित हो. सभी नेताओं ने इस विज्ञप्ति के माध्यम से स्थानीय मंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की निंदा की है. और की मंत्री जी शहर के लगातार गिरते जलस्तर की चिंता करें ताकि हर व्यक्ति को पहले के समान पानी मिल सके.
इसमें प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण राय, शैलेश पांडेय और नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने संयुक्त बयान की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मंत्री जी सरोवर धरोहर की नई योजना शुरू किए हैं. जिसमे निगम व अन्य नगरीय निकाय क्षेत्र से एक-एक तालाब का चयन किया जाएगा इसी के तहत बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र में स्थित तालाब को चयनित किया गया है जिसमे दो करोड़ खर्च होना है.
वहीं उन्होंने आगे बताया कि इसके पूर्व में भी शहर के अनेक तालाबो का सौंदर्यीकरण कर जीर्णोद्धार किया गया. पर आज भी सभी तालाबों की स्थिति पूर्ववत बदहाल है. मोहल्ले का गंदा पानी तालाब में डाला जा रहा है. पानी के अदली बदली ना होने से पानी से बदबू आ रही है.
इस तरह आसपास के निवासियों का जीना दुश्वार है. तालाब कीचड़, कचरा और पॉलीथिन से भरा पड़ा है. मवेशी पानी के लिए तरस रहे है. इसी प्रकार तालाब में कोई सामाजिक कार्यक्रम नही किया जा सकता है पर निगम ने हेमू नगर, जोरा पारा, जटिया तालाब, डिपूपारा जैसे तालाबों के जीर्णद्धार पर करोड़ रुपये खर्च किया जा चुका है. जो भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया. अब निगम उन तालाबो को पुनः संवारने की योजना बना रहा है.
इस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला काँग्रेस कमेटी ने मांग की है कि शहर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार हो. अरपा को बचाने के लिए काम किया जाए ताकि शहर का जल स्तर लगातार गिर रहा है ,उसे रोका जा सके और शहर में पहले जैसा हर नागरिक को पानी मिल सके.