रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्थरगड़ी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. यही कारण है कि पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा ट्रेंड पर यह मामला गरमाया हुआ है. इस मामले की तह तक जाने के लिए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने जाँच समिति गठित की है. जो पत्थरगड़ी मामले की जाँच-पड़ताल कर इसकी गहराई का पता लगायेगी।
यह कमेटी स्थानीय ग्रामवासियों एवं प्रशासन से चर्चा करेगी की किस क्षेत्र में डॉ रमन सिंह के 14 वर्ष के कार्यकाल में क्या-क्या विकास कार्य हुए हैं और इन सब की समीक्षा कर तह की हकीकत को अजीत जोगी के सामने प्रतिवेदन के रूप में पेश करेगी.
इसके विषय में जानकारी देते हुए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे का जांच दल अध्यक्ष राजेंद्र राय गुंडरदेही विधायक को जांच समिति के अन्य सदस्यगण 4 मई को रात्रि दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से रवाना होकर 5 मई को सुबह अंबिकापुर पहुंचेगा उसके पश्चात 11 बजे सर्किट हाउस अंबिकापुर से बगीचा के लिए अंबिकापुर रायगढ़ जिला पदाधिकारियों के साथ रवाना होगा.
जांच कमेटी के विषय में उन्होंने बताया कि इस कमेटी के अध्यक्ष गुंडरदेही विधायक राजेंद्र राय होंगे जबकि कोर कमेटी सदस्यता पूर्व विधायक गुलाब सिंह की होगी, साथ ही सेवानिवृत्त आईएएस एसएस पैकरा, अब्राहम तिर्की आईएएस, राजेश सिसोदिया केंद्रीय घोषणापत्र समिति सदस्य, सुक्कू यादव बलरामपुर जिला अध्यक्ष, अधिवक्ता संजय अम्बष्ट, रायगढ़ लोकसभा प्रभारी हंसराज अग्रवाल, सीतापुर जनपद अध्यक्ष ललिता तिर्की, संभागीय प्रवक्ता इरफ़ान सिद्दीकी, जशपुर जिला अध्यक्ष शशि यादव भी इस समिति में हैं.