रायपुर। विकास यात्रा में भारतीय जनता पार्टी अपनी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. चुनावी वर्ष में प्रतिनिधित्व की दावेदारी पर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में कोई व्यस्त है. वहीं भाजपा की विकास यात्रा 12 मई से शुरू होने वाली है. जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है.
इसी क्रम में विकास यात्रा की तैयारी को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों की बैठक आहुत की गई. इस बैठक में 12 मई से प्रारंभ हो रही विकास यात्रा को सफल बनाने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों को प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर और मंडल से बूथ स्तर तक विकास यात्रा को सफल बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विकास यात्रा प्रभारी छ.ग. मंत्री राजेश मूणत, यात्रा सह-प्रभारी सुभाष राव, प्रदेश संगठन महांमत्री पवन साय, मोर्चा प्रभारी रामप्रताप सिंह, यात्रा रथ प्रभारी व प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय, गिरधर गुप्ता, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.