बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत पेंड्राडीह से सरगांव तथा पेंड्राडीह से दर्रीघाट तक चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य का ठेका मेमर्स दिलीप बिल्डकॉन को दिया गया है. ठेकेदार कंपनी के ख़िलाफ़ स्थानीय विधायक ने कार्य में अनियमितता व अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक ने इस आवेदन में बताया है कि उक्त क्षेत्र के कया, हरदीकला, सिलपहरी, भटगांव, बांध, मोहभट्ठा, मुढ़ीपार, चकरभाठा, तेलसरा, चकरभाठा बस्ती, उमरिया एवं रहंगी बांध में मुरुम एवं मिट्टी अवैध उत्खनन कर ठेकेदार कंपनी दिलीप बिल्डकॉन निर्माण का काम कर रही है वह भी बिना किसी गांव को रॉयल्टी दिए.
विधायक ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित सरगांव में बांध में उत्खनन करने का कोई प्रावधान नहीं है एवं अन्य ग्रामों में तालाबों को अत्यधिक गहरा एवं व्यवस्थित तरीके से उत्खनित किया गया है. जिससे निस्तारी में परेशानी से जान माल का खतरा बना हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि ठेकेदार द्वारा किसी पंचायत को अनुपातिक रॉयल्टी नहीं दी जा रही है साथ ही ठेकेदार के द्वारा ओवरलोड गाड़ी चलाई जा रही है. जिससे सारे ग्राम सड़क जर्जर हो चुके हैं. उक्त के संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसके पूर्व भी शिकायत की गई है. किंतु अभी तक ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कि गई.
विधायक सियाराम कौशिक ने कलेक्टर से इस मामले में नियमितता की जांच की मांग की है. साथ ही संबंधित ठेकेदार कंपनी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने की अपील की है. इस आवेदन में ठेकेदार कंपनी द्वारा निर्धारित समय पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.