
बिलासपुर। जिला काँग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा ने फ़िलहाल में ही अपना बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने शहर में संचालित होने वाली जल आवर्धन योजना को नाकाम बताते हुए शहर के नगर निगम पीएचई विभाग की निंदा करते हुए स्थानीय विधायक व मंत्री पर तंज कसा है. साथ ही आरोप लगाया कि शहर की गंभीर समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए बिलासपुर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा.
काँग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि बिलासपुर शहर में जल आवर्धन योजना के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी शहर की जनता परेशान है. कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है.और इसका कारण पानी की सप्लाई के लिए लगाई गई पाईप लाईन में छेद होना एवं टंकियों का गुणवत्ताहीन निर्माण है. शिवा मिश्रा ने कहा कि पीएचई एवं नगर निगम दोनों के बीच इस असफलता के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाने का खेल चल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि शर्म के साथ कहना पड़ता है कि वह भी विधायक जी जो कि राज्य के कद्दावर नगरीय निकाय मंत्री भी है.इनके नाक के नीचे से पिछले कई सालों से यह भ्रष्टाचार चल रहा है. जनता को कोई राहत नहीं है. और अब इस चुनावी वर्ष में जनता का ध्यान समस्याओं से हटाने के लिए बिलासपुर में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है.