नई दिल्ली। सीबीआई अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित संलिप्तता वाले 13,000 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए 19 लोगों के खिलाफ जल्दी ही आरोपपत्र दाखिल कर सकती है।
अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना है। सीबीआई इस समयसीमा में काम पूरा कर सकती है।
नीरव मोदी , चोकसी और उनके संबंधी जैसे भगोड़ों के खिलाफ जांच जारी है। एजेंसी मामले में उनकी भूमिका को अंतिम रूप देने में कुछ समय ले सकती है।
अधिकारियों ने कहा कि जांच का दायरा व्यापक है, लेकिन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाएंगे।
जांच एजेंसी ने घोटाले के सिलसिले में पीएनबी और चोकसी तथा नीरव मोदी की कुछ कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि पीएनबी के पूर्व उपप्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी, एकल खिडक़ी प्रबंधक मनोज खरात और मोदी की कंपनियों के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हेमंत भट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।