
बिलासपुर। ग्राम सुराज अभियान के तहत सातवें दिन किसान कल्याण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें विभिन्न विभागों में कृषको के लिए चल रहे योजनाओं के बारे में चर्चा कर योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जाए इस विषय में भी जानकारी दी गई. इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई गौरतलब है कि यह आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में प्रथम बार किया जा रहा है.
कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने किया. कौशिक ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कृषकों की आमदनी कैसे दुगनी की जाय व उत्पादन में कैसे वृद्धि की जाय. वर्तमान में कृषि उपज जनसंख्या के मान से कम है. जिसे हमें और बढ़ाना होगा. कृषि उत्पादन लागत किस प्रकार कम की जाय इस ओर कृषि अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. मिट्टी परीक्षण कर उसमें क्या कमी है क्या फसल लेना है. किस प्रकार उन्नत खेती की जा सकती है. इसका प्रशिक्षण लेकर किसान अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में 0%ब्याज पर कृषकों को ऋण दिया जा रहा है. जिसका लाभ हर किसान उठा सकता है.
प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने इस दौरान सभा उपस्थित जनों को राशन कार्ड योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला गैस, सौभाग्य सुजला योजना, स्मार्ट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना की जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों के इस योजना से लाभान्वित व छुटे होने की जानकारी भी ली गई.
इस दौरान महिला बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं व माताओं को पौष्टिक आहार व शिशुओं को अन्नप्रासन कराया गया. साथ ही कृषि विभाग द्वारा सिचाई पम्प, स्प्रिंकलर व अन्य औजार भी किए गए. विद्युत विभाग द्वारा एलईडी बल्ब का भी वितरण किया गया. साथ ही प्रदेशाध्यक्ष कौशिक द्वारा ग्राम मुढ़ीपार में सोलर पंप लगाने की घोषणा भी की गई.
इस आयोजन में लखन लाल साहू सांसद बिलासपुर, अशोक कौशिक, जिला पंचायत सदस्य, विक्रम सिंह उपा,जनपद पंचायत, गोविंद यादव, सोमेश तिवारी, ब्रजभूषण वर्मा, दिनेश पांडे, राधेश्याम पटेल, वंदना जेंडरे, मोहन डोरिया, पेगन वर्मा, मनोज सिन्हा, मनोज वर्मा, कोमल सिंह, सुनील मलघानी, लव श्रीवास, पवन वर्मा, अशोक पाटले, हेमेंद्र दीक्षित,अनिल पांडेय, छोटेलाल शर्मा, संतोष वर्मा, चंद्रभान बंजारे, ब्रजनंदन पात्रे, मेलुराम साहू, मनोज ठाकुर, सुरेंद्र ढीढी, साधराम, चैनु, परमेश्वर राजपूत , फरिहा सिद्दिकी जिला पंचायत, डीडीए अहिरवार, आर के कश्यप डी, विद्युत विभाग, सुरेश सिंह महिलाबाल विभाग आदि से भारी संख्या में उपस्थित रहे.