रायपुर। कठुआ गैगरेप के संदर्भ में जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कविन्दर गुप्ता ने बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने ऐसी घटना को छोटी घटना बताया था. इसके विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपना बयान जारी कर इसकी आलोचना की है. जोगी ने कहा कि कश्मीर कठुआ में मासूम का गैंगरेप कर हत्या किए जाने की घटना को छोटी सी बात बताकर उप-मुख्यमंत्री ने अपनी स्तरहीन मानसिकता को उजागर कर दिया है.
जोगी ने आगे कहा कि इस दर्दनाक हादसे ने देशवासियों को झिंझोड़कर रख दिया है. ऐसी दरिंदगी को छोटी सी बात कहना उपमुख्यमंत्री के दिमागी दिवालियापन का प्रर्दशक है. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि संघ एवं भाजपा को दाद देना चाहिए कि उनके द्वारा ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री के पद पर बिठाने की सिफारिश-अकल्पनीय है.
कविन्दर गुप्ता की सोच ने यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा व संघ वर्ग विशेष के प्रति घटिया टिप्पणी करने वाला व्यक्ति विधायक तो क्या पार्षद के पद के लिये भी उपयुक्त नहीं है.और कविन्दर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नसीहत को नजरअंदाज कर असंवेदनशील एवं अमर्यादित बयान दिया है जो उपमुख्यमंत्री गुप्ता की उदण्डता का प्रतीक है.
जोगी ने आरोप लगाया कि उन्होंने यह बयान बच्ची के विशेष वर्ग को लेकर दिया है. जोगी ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री जैसे गरिमामय पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. दुष्कर्म किसी भी समाज या वर्ग की कन्या के साथ होता है तो वह एक अक्षम्य अपराध है. दिल्ली की निर्भया या कठुआ की आसिफा के साथ घटित गैंगरेप एवं हत्या को अलग-अलग नजरिए या चश्में से देखना सांप्रदायिक एवं अमानवीय सोच को उजागर करने वाला कृत्य है.