ब्रेकिंग
बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल बिलासपुर: कॉलोनाइजर की मनमानी से परेशान है बीएन सिटी कॉलोनी के रहवासी, देखिए तस्वीरें बिलासपुर: बिना प्लानिंग के लगे सिग्नलों पर उज्वला कराडे ने उठाई उंगली बिलासपुर/मस्तुरी: केवटाडीह भूतहा गौठान के महिला समूह को गोबर खरीदी के लिए पिछले दो वर्षों से नहीं मि... बिलासपुर: झीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि बिलासपुर: बदमाशों में बिलासपुर पुलिस का खौफ नहीं, रात में 5 लोगों के ऊपर डंडा और टांगी से हत्या करने...

साजा में काँग्रेस का मजदूर किसान सम्मेलन……

रायपुर। काँग्रेस की रणनीति अब मजदूर और किसानों का समर्थन जितने में हैं शासन से किसानों व मजदूरों की नाराजगी का पूरा फ़ायदा काँग्रेस पार्टी उठाना चाहती है इस का उदाहरण मुंगेली में विगत दिनों हुए किसान महापंचायत है, जहां किसानों को एकजुट कर काँग्रेस ने उनकी सहानभूति पाने की कोशिश की इसी क्रम में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में साजा में काँग्रेस कमेटी द्वारा किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने काँग्रेस के सभी दिग्गज नेता साजा पहुंचे, नेताओं के साजा पहुंचने के पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकार्याओं द्वारा धमधा में बाजे-गाजे के साथ वरिष्ठ नेताओं का स्वागत कर यहां से बाइक रैली निकालकर साजा के लिए काफ़िला रवाना हुआ।
साजा विधानसभा मुख्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में सभी नेताओं ने विपक्ष के विरोध में जमकर आरोपों की गोलियां दागी सभी नेताओं ने मजदूरों व नौजवानों की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह व उनके सरकार के जन विरोधी नीति के चलते ही राज्य के किसानों एवं मजदूरों की हालत दयनीय हो गयी है, आउटसोर्सिंग के नाम पर भाजपा सरकार यहां के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

भाजपा कार्यकाल में किसानों, मजदूरों की परेशानी किसी से छुपी नहीं : पुनिया

काँग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो आबादी 35 करोड़ से भी कम थी उस समय लोगों को खाने के लिए अनाज के दाने-दाने के लिए मोहताज़ होना पड़ता था किंतु काँग्रेस के हरित क्रांति के माध्यम से आज देश अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है।
भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर है। उद्योगपतियो के अरबों-खरबों रुपये का बैंक ऋण सरकार माफ़ तो कर सकती है, किंतु बदहाली के चलते आत्महत्या करने को मजबूर किसानों के कर्ज को माफ करने में भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार को तकलीफ़ है।
पुनिया ने कहा की यह दुर्भाग्य है कि 15 साल लगातार सत्तासीन होने के बावजूद आज भी यहां बुनियादी जरूरतों के लिए लोग तरस रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार के विकास के दावे महज खोखले हैं, यहां की जनता का विश्वास झूठे वादे करने वाली निक्कमी सरकार से पूरी तरह उठ चुका है।

भाजपा शासन में गरीबों की संख्या बढ़ रही है : भूपेश

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को खुली चुनौती देते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण इस राज्य में इन 14 सालों के भाजपा के कार्यकाल में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने के चलते राज्य में गरीबों की संख्या में हर साल हो रही भारी बढ़ोत्तरी बताती है कि यहां शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज़ नहीं।

विकास के नाम पर आंकड़ो का खेल खेलना बंद करें रमन सिंह जनता अब सब जान चुकी है वो किसी बहकावे में आने वाली नही है। इन 14 सालो में केवल भाजपा के नेताओ व मंत्रियों के धन में भारी इजाफा हुआ है। भ्रष्ट भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिये यहां की जनता केवल अवसर का इंतजार कर रही है, हमें यहां की जनता पर पूरा भरोसा है कि 2018 में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय नेता रविन्द्र चौबे, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद ताम्रध्वज साहू व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शिव डहरिया एवम् पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व विधायक गुरु रूद्र कुमार ने अपनी-अपनी बात सभा के समक्ष कही।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया, प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, सांसद एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व विधायक गुरु रूद्रकुमार, करुणा शुक्ला सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772