ब्रेकिंग
बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल

सार्वजनिक शौचालय निर्माणकर्ता मजदूरों को सचिव नहीं दे रहा पैसे, मांगने पर जेल भिजवाने की दी धमकी…..

बिलासपुर। सार्वजनिक शौचालय बनाने का काम करने वाले मजदूरों को जिम्मेदार कार्यपालन सचिव द्वारा काम होने के बाद भी पैसे नहीं दिए जा रहे हैं, आधा रकम देकर ही मजदूरों को सचिव सन्तुष्ट करना चाहता है पर मजदूरों ने जब इसका विरोध किया तो सचिव द्वारा उन्हें झूठे केस में फंसाने व जेल भेजने की धमकी दी जा रही है, सचिव की इस हठधर्मिता से हारकर मजदूरों ने स्थानीय थाना प्रभारी को इस मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की अपील की है।
पूरा मामला ग्राम धुमा का है जहां राज्य शासन की योजना के अनुसार संचालित शौचालय निर्माण में ग्राम धूमा के सचिव दयाराम टंडन के अधीन रहकर एक शौचालय निर्माण के प्रति 21 सौ रुपये के दर से मजदूरों ने इस काम को किया, इस तरह कुल 2 सौ 30 शौचालय पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है।
मजदूरों ने बताया इस कार्य का मजदूरी भुगतान 4 लाख 83 हज़ार रुपये कुल हुआ, जिसमें से सचिव ने मजदूरों को 2 लाख 50 हज़ार भुगतान किया जबकि बाक़ी के रकम 2 लाख 33 हज़ार देने से वह झिझक रहा है।
मजदूरों ने बताया कि बची हुई राशि सचिव गयाराम टंडन से मांगे जाने पर वह गाली गलौज एवं मारपीट करने को उतारू हो जाता है और अभद्र व्यवहार करते हुए पैसे नहीं देने की बात कहते हुए झूठा केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देता है। मजदूरों ने बताया कि वह पूरी तरह रोजी-मजूरी से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन ग्राम सचिव के द्वारा उनके मेहनत का पैसा जो राज्य शासन से अनुदान प्राप्त हुआ है उसे अकेले हड़पने की नियत रोजी का भुगतान नहीं कर रहा जबकि इस कारण सारे मजदूर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
 
इस अवसर पर त्रिलोकी नाथ टंडन, मनराखन धीरज, देवकुमार खूटे, राकेश टंडन, जयकुमार खूटे, प्रदीप कुमार, सनी कुमार कुर्रे, जमुना धर, गंगाधर दिवाकर राजमिस्त्री एवं रेजा गीताबाई, कुंभली जबोला बाई, कुली मोंटी, चेतन, गोलू, नागेश्वर, रामेश्वर ने इस मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाना प्रभारी को देकर आरोपी सचिव के विरोध में कार्रवाई करने की मांग की है।
 
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772