
बिलासपुर। (सत्येंद्र वर्मा )रतनपुर थाना के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत चोरहा देवरी में बुधवार की सुबह अजीब सा सन्नाटा तब छा गया जब गांव के एक परिवार के 55 वर्षीय बुजुर्ग की लाश ख़ून से लथपथ उसी के घर के आँगन में पड़ी मिली.
इस सनसनीखेज वारदात ख़बर गांव में तब फ़ैली जब सुबह उसका पड़ोसी अपने घर की छत पर पहुंचा. छत से उसने देखा की गांव के गोकुल
सुर्यवंशी की लाश बुरी स्थिति में उसके घर के आँगन पर पड़ी है. इसके बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों ने कोटवार को दी.पता चला है कि मृतक के सर पर धारदार हथियार से जानलेवा वार किया गया. जिससे आहत होकर वह गिर पड़ा ख़ून ज़्यादा बहने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई. इस वक़्त उसका छोटा बेटा विक्रांत सुर्यवंशी घर पर ही मौजूद था. हालांकि घर के बाकी लोग शादी में शामिल होने दूसरे गांव गए थे जो घटना की सूचना के बाद घर लौटे.
कोटवार की जानकारी पर रतनपुर पुलिस ने वारदात के दरमियान मौजूद मृतक का बेटा विक्रांत को हिरासत में ले लिया. पुलिस परिजनों व ग्रामीणों का बयान दर्ज पंचनामा कर लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस के पहुंचने पर भी बेटा घर में ही था पुलिस ने संदेही को घर से हिरासत में लिया. वहीं पुलिस ने घर के अंदर से ही हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की है. ग्रामीणों के मुताबिक संदेही युवक सनकी किस्म का है. जो अक्सर गांव के लोगों के साथ गाली-गलौज कर झगड़ा करते रहता था. बीते दिन उसने गांव के ही एक लड़की और एक राहगीर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया था.
न्यूज़ हब इनसाइट ने इस मामले की गहराई जानने ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि आरोपी बेटे का बीती रात उसके पिता से उसका विवाद भी हुआ था. इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौच और मारपीट की स्थिति बन गई थी.ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक सनकी किस्म का था जिसका आये दिन गांव में किसी न किसी से लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात गांव में शादी थी जहां दूसरे गांव से बारात आई थी संदेही भी देर रात तक डीजे की धुन में डांस करते हुए देखा गया. इस दौरान उसकी माँ और भाई शादी में शामिल होने दूसरे गांव गए थे.