बिलासपुर। नगरीय निकाय मंत्री को नगरीय निकाय के अंतर्गत होने वाले कार्यों की जानकारी ना हो, यह सुनने में जरूर अटपटा लगता है पर ऐसे हालात शहर में अभी हैं, वैसे भी जब कुछ ऐसा घटित होता है तब जिम्मेदारों का यही तकिया कलाम रहता है कि सूचना नहीं है या मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय मंत्री के ऐसे ही बयान पर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने एक प्रेस नोट जारी कर मंत्री के बयानों की निंदा की है।
मनीशंकर पांडेय ने व्यंग भरे अंदाज में कहा कि स्थानीय मंत्री जी ने फेंकने का नया रिकॉर्ड बनाया है अभी तक उन्हें गौरव पथ के बारे में मालूम नहीं है ऐसा उनका कहना संदेहजनक है कैसे परीक्षण हुए इसकी जानकारी अब तक विधायक
को नहीं है यह सीधे-सीधे उनके गैरजिम्मेदाराना रवैये को प्रमाणित करती है।

उन्होंने आगे कहा कि 2007 से शुरू गौरव पथ का 3 साल बाद प्रदेश के मुखिया रमन सिंह उद्घाटन करते हैं और दो महीने बाद पूरी सड़क धंस जाती है तीन अलग-अलग ठेकेदारों से रिपेयरिंग कराई जाती है उसके बाद भी जस का तस। गौरव पथ जांच में दोषी पाए गए अधिकारी व कर्मचारियों पर उच्च न्यायालय ने आदेश दिया की सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए, ठेकेदारों से पैसा वसूली करने उसके बाद भी मंत्री कहते हैं कि मुझे गौरव पथ के बारे में जानकारी नहीं परीक्षण करेंगे कहीं चुनावी खौफ़ तो नहीं समा गया है।