
बिलासपुर। पीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट परिणामों से सफलता हासिल करने पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज द्वारा अंकिता शर्मा का सम्मान किया गया, पीएससी के पश्चात अंकिता शर्मा का आईपीएस में चयन हुआ।
इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष योगेश तिवारी ने अंकिता शर्मा के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाधनी पूरे समाज को गौरान्वित करते हैं उन्होंने अंकिता को समाज का गौरव बताया, इसके लिए प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज द्वारा उन्हे सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गयी, पदाधिकारियों ने अंकिता शर्मा के घर जाकर उन्हें सम्मानित पत्र व स्मृतिचिन्ह भी भेंट किये।
इस दौरान प्रांतीय महासचिव संजय शुक्ला, संजय शुक्ला, शरद शुक्ला, गौरव शुक्ला, मयंक शर्मा, आरती शुक्ला, भारती तिवारी, तोषानंद शुक्ला, रानी उपध्याय, बबला उपाध्याय,प्रांजल शुक्ला, सचिन शर्मा व बबला उपाध्याय उपस्थित रहे।