
रायपुर । राजधानी में कार्यक्रम कुर्सी किसकी प्रतियोगिता के तहत आयोजित लोक सुराज से स्वराज तक विषय पर परिचर्चा में बिलासपुर के भाजपा नेता शिक्षाविद डॉ. मनीष राय शामिल हुए, इस परिचर्चा में शिक्षा, स्वास्थ्य, नक्सलवाद, बेरोजगारी व विकास व अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 14 सालों में छत्तीसगढ़ का जो विकास हुआ है वह किसी और राज्य मे नहीं हुआ है, स्वयं सर्वोच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम की तारीफ की है।
इस दौरान डॉ. राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बस्तर के विकास की तारीफ अपने भाषण में कर चुके हैं पर विपक्ष सत्ता की लालच में इसकी कमियां ढूंढ रहा है हालांकि विकास की चहुँमुखी धारा प्रदेश के कोने-कोने में बह रही है इस अवसर पर नक्सलवाद मुद्दे पर सभी ने एकमत से नक्सलवाद खत्म करने की बात कही।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के करकमलों से डॉ. मनीष राय को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर डॉ.राय के Manish Roy App का लांच भी किया गया, इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक डॉ.मनीष राय से जुड़ सकता है और बिलासपुर व खुद से जुड़ी समस्याओ के लिए राय से संपर्क किया जा सकता हैं, यह ऐप मात्र 3 एमबी का है इसलिए आसानी से इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, कैबिनेट मंत्री ब्रृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, सुनील सोनी, अमित जोगी व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।