बिलासपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर रेलवे मालगोदाम मजदूर संगठन के तत्वाधान में गुजराती समाज भवन में रेलवे मालगोदाम मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इसमें प्रदेश सरकार की मजदूर हितकारी योजनाओं के विषय में सांसद लखनलाल साहू ने जानकारी दी।
इस दौरान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने मजदूरों, विशेषकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं, छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मकार अधिनियम के तहत देहाड़ी मजदूरों के लिए भी जीवन दायिनी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन जानकारी के अभाव में मजदूर योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं रेलवे कामगार मजदूर यूनियन सहित सभी संगठनों से आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें, ताकि मजदूर उसका लाभ उठा सकें।
इस दौरान सांसद लखनलाल साहू को रेलवे मालगोदाम मजदूर संगठन ने ज्ञापन सौंपा जिसे सांसद लखनलाल ने रेल मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, इस ज्ञापन में रेलवे मालगोदामों में मौलिक सुविधा जिनमें उनके विश्राम गृह, भोजन, पानी पीने की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने के लिए उल्लेखित है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लखनलाल साहू, प्रमुख वक्ता के रूप में प्रेस क्लब के सचिव विश्वेश ठाकरे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय नारायण राय ने की वहीं संरक्षक अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में अटल श्रीवास्तव महामंत्री छ.ग.प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपस्थित रहे, आयोजन में सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार श्रमिकों के विषय में प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दरमियान इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले मजदूर में परस कोसले, सालिकराम, रामनाथ, गोविंद बांधे, सुकाली साहू को 20 हज़ार सहायता राशि प्रदान कर फूल माला, शाल श्रीफल के साथ बिदाई दी गई।
इस अवसर पर उम्र होने के कारण इन्हें सेवानिवृत्ति प्रदान की गई, यूनियन के अध्यक्ष षत्रुहन रात्रे एवं महासचिव उबारन कुर्रे ने सांसद लखनलाल साहू एवं महामंत्री अटल श्रीवास्तव सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान महेष दुबे, शेख़ गफ्फार, प्रशांत सिंह, तेजिंदर सिंह बाली, राम सिंह यादव, मायादास मानिकपुरी, ऋषि पाण्डेय, धर्मेश शर्मा, अजय राव काले, नागेन्द्र राय उपस्थित रहे।