
बिलासपुर। जिला पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय 17 पीएनबी अधिकारियों ने ज्वाइनिंग ली है, इनमें वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, उप-प्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
इस अवसर पर ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव ललित अग्रवाल, अध्यक्ष रूप रतन सिंह व उप मंडल प्रमुख अश्विनी कुमार पटेल ने सभी का स्वागत कर बेहतर ग्राहक सेवा के साथ नियमानुसार कार्य करने की सलाह दी साथ ही उनके अनुभव भी जाने।
इस दौरान एसोसिएशन ने बताया कि इनकी नियुक्ति से बिलासपुर मंडल की 56 शाखाओं व मंडल कार्यालय से बेहतर ग्राहक सेवा देना संभव होगा साथ ही बैंकिंग सुविधाओं के संचालन में भी आसानी होगी।
इस अवसर पर प्रीतम सलूजा, सुभाष कुमार राम, अरविंद कुंडा, जगदीश कालो, एम.एम मांझी, सुमीत बेड़िया, शरद यादव, राजकुमार यादव, प्रभुदास एक्का, राकेश कुमार हथेल, विशाल कैथवास, विश्वेश्वर साय, निर्मल कश्यप, भरत सिंह पैकरा, पिंटु कुमार, सुब्रत कुमार, स्वर्णिका प्रिया ने पदभार संभाला।