
बिलासपुर। रविवार को जनता जोगी काँग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के जन्मदिन पर मिशन साथ दो 72 का आगाज़ कर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ ने आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है।
इस अवसर पर पार्टी समर्थन देने के लिए जनता जोगी काँग्रेस के विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर विधायक प्रत्याशी बृजेश साहू के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के सहयोग से रायपुर में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए।
विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में जनता जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ही सरकार प्रदेश में बनेगी जनता को जोगी जी पर विश्वास है जो आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें दिखाई देगा क्योंकि एक सच्चा छत्तीसगढ़िया ही छत्तीसगढ़ियों की स्थिति को समझ सकता है आज भाजपा के राज में जनता नाराज है जनता शासन की नीतियों से संतुष्ट नहीं है। इस अवसर पर बृजेश साहू, सैय्यद निहाल, विशम्भर गुलहरे, करण मधुकर, सुनीता यादव मौजूद रहे।