रायपुर। मिशन साथ दो 72 से जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ ने आगामी विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंक दिया है। 29 अप्रैल रविवार को पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रदेश भर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो के समक्ष 72 सीटो पर विजय पाने का संकल्प लिया, साथ ही पार्टी की ओर से कई प्रस्तावों को भी अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर पार्टी प्रमुख अजीत जोगी ने अपने उद्बोधन में अपने जीवन के हर पहलू को छूने की कोशिश की जोगी ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, मैंने अपने हाथों से फसल बोया है और हाथों से अपने फसल काटा है।मैंने हर काम अपने हाथों से किया है चाहे वह खेत में किसानी करने का काम हो या फिर शासन प्रशासन की जिम्मेदारी निभाना मैंने अपने जिंदगी में हजारों संघर्ष देखे हैं और उन संघर्षों से लड़कर आगे भी बढ़ा हूं।
इस मौके पर जकाँछ सुप्रीमो ने अपनी आप बीती दोहराते हुए कहा कि मैंने अपनी ज़िंदगी में हर मुकाम तय किया है, मैंने पढ़ाई करने में मेहनत की और फिर आईपीएस बना इसके बाद आईएएस, फिर लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा तक पहुंचा, 13 साल तक कलेक्टरी किया इसके बाद आप सभी के आशीर्वाद से मुझे छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपनी बात कहते हुए जोगी ने कहा कि अब मेरे पास कोई कमी नहीं है मेरी पत्नी तीन बार विधायक रह चुकी है, एक ही बेटा है वह भी विधायक है आगे कहते हुए अजीत जोगी ने कहा कि अब मेरा सारा जीवन छत्तीसगढ़ की जनता के समृद्धि और खुशहाली के लिए समर्पित है।
मैं व्हीलचेयर पर बैठकर सिर्फ़ आप की ख़ुशहाली के लिए संघर्ष कर रहा हूं
अजीत जोगी ने आगे अपनी पिछली ज़िंदगी के दौरान पैर टूटने व उसके बाद से अबतक के अपने संघर्षों से सभा को वाकिफ़ कराते हुए कहा कि मेरे पास अब कोई कमी नहीं मेरा परिवार भरा-पूरा है मैं चाहता तो घर के खटिये में लेटकर अपना जीवन आराम से गुजारता पर मैं चाहता हूं कि मेरे प्रदेश का हर लड़का मेरे प्रदेश की हर लड़की सफल होकर अजीत जोगी बने।
धूप का पारा चढ़ता रहा, सभा की भीड़ बढ़ती रही
राजधानी रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान आज एक ऐसे महासभा का गवाह बना जो अपनी भव्यता के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपना स्थान निश्चित कर चुकी है, इस अवसर पर जनता काँग्रेसियों की भीड़ से पूरा मैदान खचाखच भर चुका है जैसे-जैसे धूप का पारा चढ़ता गया पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता गया।
धर्मजीत ने साधा विपक्ष पर निशाना
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जनता काँग्रेस नेता धर्मजीत सिंह ने विपक्ष पर जमकर शब्दों की गोलियां दागी उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की सरकार अब स्कूल शालाओं को बंद कर दारू बेचने का काम कर रही है महिला सुरक्षा के विषय में उन्होंने कहा कि यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। किसानों को भी उनका हक़ भाजपा नहीं दिला पा रही है अब जनता काँग्रेस किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ेगी इसलिए हमनें मिशन साथ दो का आव्हान किया है।
मैंने शपथ पत्र दिया, ताकि वादा पूरा ना कर सका तो कोर्ट जा सकते हैं : जोगी
अजीत जोगी ने कहा कि मैंने शपथ पत्र दिया है अगर मैं वादा पूरा नहीं कर पाया तो कोर्ट तक जाया जा सकता है। इस दौरान जोगी ने सीएम बंगले के सामने विकलांग युवक की आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद मैंने संकल्प किया है कि जनता काँग्रेस की सरकार आने के बाद सबका रोजगार होगा कोई बेरोजगार नहीं रहेगा, हमारे प्रदेश के युवाओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मिलेगी।
जोगी का शराबबंदी को समर्थन, कहा रमन सिंह अब रकम सिंह बन गए हैं
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने प्रदेश भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह अब रकम सिंह बन गए हैं, दारू वाले बाबा के कारण हर दिन घरेलू हिंसा बढ़ रही है, दारू के कारण प्रदेश का विकास पिछड़ते जा रहा है इसलिए दारू बंदी आवश्यक है इसके बाद उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिन के अवसर पर मिशन साथ दो 72 सबसे बड़ा उपहार है जो उनके लिए ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए सबसे बेहतर उपहार है क्योंकि आने वाली सरकार उनकी सरकार है।