
बिलासपुर। डीजे की धुन पर थिरक रहे थे बाराती इसी दौरान गांव के दो लोग डंडा लेकर बारात में नाचने लगे जिससे कुछ बारातियों को चोट आई तो उन्होंने ऐसा करने से मना किया इस पर दोनों युवकों ने दूल्हे के छोटे भाई के सिर पर वार कर दिया। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
राजेश कुमार गोड़ रोजी मजदूरी का काम करता है, 28 अप्रैल शनिवार को वह अपने छोटे भाई अशोक गोड़ की शादी में हिर्री थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कबरा कापा गया था, बारात में उसके गांव व परिवार के सगे सम्बंधी भी साथ गए थे।
इस दौरान सभी बाराती डीजे की धुन पर थिरक रहे थे तभी वहां गांव के ही संजय कुमार नेताम और गौकरण नेताम डंडा लेकर आये और बारात के बीच घुसकर नाचने लगे, जिससे कुछ बारातियों को चोट लगने पर उन्होंने संजय और गौकरण को मना किया इससे आक्रोशित होकर दोनों ने दूल्हे के छोटे भाई रूपेश गोंड को अश्लील गालियां देने लगे इतने में गौकरण बांस की लाठी से रूपेश का सर पर वार कर दिया।
जिससे उसका सर फट गया खून बहने की वजह से इसमें रूपेश को गंभीर चोट आई है साथ ही आरोपियों ने रूपेश गोड़ को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
इस दौरान मौके पर मौजूद संजय कुमार गोंड और रवि कौशिक ने बीच बचाव किया। इस घटना की शिकायत पीड़ितों की तरफ से हिर्री थाना में दर्ज कराई गई है। जिस पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।