
बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के प्रस्ताव व कोल इंडिया मुख्यालय के निर्देशानुसार 28 अप्रैल को विश्व सुरक्षित एवं स्वस्थ कार्यदिवस के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर दिवंगत श्रमवीरों के सम्मान में मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसका आयोजन एसईसीएल मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक बी.आर.रेड्डी, कार्मिक निदेशक डॉ.आर.एस.झा की उपस्थिति में महाप्रबंधक राकेश कुमार ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अपने आपको को समर्पित करने तथा सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने, शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने की प्रतिज्ञा का पठन किया जिसे उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, महिलाकर्मियों ने दोहराया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी.आर.रेड्डी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा एवं स्वास्थ्य हम लोगों के जीवन से जुड़ा है, इसलिए हम लोगों को सदैव इसका ध्यान रखना चाहिए साथ ही उन्होंने समस्त कर्मियों के सपरिवार कुशलता की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर दिवंगत श्रमवीरों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया, लोगों को इस कार्यक्रम में अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए यह कार्यक्रम एसईसीएल मुख्यालय सहित समस्त क्षेत्रीय मुख्यालयों, उपक्षेत्रीय इकाईयों एवं खदानों में मनाया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन दायित्व खनन मुख्य प्रबंधक अजय तिवारी ने किया।