बिलासपुर।(सत्येंद्र वर्मा ) कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना पुलिस चौकी के ग्राम छतौना में जमीन विवाद के चलते पड़ोसी ने पड़ोसी की, पत्थर से कुचल कर की निर्मम हत्या। खेत मे पड़ी रक्त रंजित लाश देख ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, आरोपी गिरफ्तार। पुलिस जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार बेलगहना के निकट ग्राम छतौना निवासी मयाराम जो अपने घर मे सो रहा था उसी समय पड़ोसी आनन्द दास भानू कुछ काम है कह के घर से बाहर ले गया उसके बाद डंडे से ताबड़ तोड़ हमला कर, घसीटते हुये निकट के खेत मे ले जाकर मृतक के सिर पर बड़ा पत्थर पटक हत्या कर, मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने खेत मे रक्तरंजित लाश देख बेलगहना पुलिस को सूचना दी,सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने गांव में ही छिपे आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी ले गयी वही शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है,ग्रामीणों की माने तो आरोपी आनन्द दास भानू इसके पहले भी आपराधिक मामलों में कई बार भी जेल जा चुका है आरोपी और मृतक माया राम के बीच कुछ दिनों पहले जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था जिसके चलते आज मयाराम लोहार को आज अपनी जान गवानी पड़ी।
फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या की सही वजह तलाश रही है।