
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में आज शनिवार अवकाश के दिन विशेष एकलपीठ में न्यायमूर्ति रामप्रसन्न शर्मा द्वारा 36 आपराधिक प्रकरणों, अपीलों की सुनवाई की गई। जिनमें से 07 आपराधिक प्रकरणों, अपीलों में निर्णय घोषित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय विशेष एकलपीठ में माननीय न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल द्वारा 26 आपराधिक प्रकरणों, अपीलों की सुनवाई की गई, जिनमें में 02 आपराधिक प्रकरणों, अपीलों में निर्णय घोषित किया गया।