
बिलासपुर। कलयुगी जेठ ने अपने भाई की पत्नी व उसके भाई से पहले तो गाली-गलौच की उसके बाद खिड़की के बाहर से कमरे के भीतर पेट्रोल छिड़ककर माचिस मार दी, जिससे कमरे में आग लगने के कारण उन्हें गहरी चोट आई है, इसके बाद आरोपी जेठ के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराकर पीड़िता व उसके भाई ने कार्रवाई की मांग की है।
सीमा देवी डोम चांटीडीह अशोक नगर में अपने भाई संजय कुमार चौहान के साथ रहती है, 28 अप्रैल शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब उसका जेठ उमेश बाबुलाल डोम पिता बाबुलाल डोम उसके घर आया और संजय के कमरे की खिड़की के पास खड़ा होकर जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां देने लगा।
इसके बाद उसने खिड़की के अंदर से बोतल में रखा पेट्रोल फेंककर माचिस की तीली फेंक दी जो बिस्तर पर पड़ने से आग लग गया, देखते ही देखते आग बढ़ गई जिससे संजय चौहान का चेहरा बुरी तरह झुलस गया।
एफआईआर के दौरान पीड़िता ने बताया कि पूर्व में उसके जेठ ने उसकी बेटी का संजय के साथ अवैध सम्बंध होने के इल्ज़ाम लगाते हुए बेटी को घर से बाहर निकाल दिया था। घटना के दौरान जब दरवाजा तोड़कर पीड़िता व उसका भाई बाहर निकले तो जेठ उमेश मौके से भाग निकला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।